
यूपी निकाय चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर निकाय चुनाव को लेकर बरेली मंडल के चारों जिलों में गुरुवार को मतदान है। अब मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी है। मतदान जरूर करें। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं जिले में सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट जाएंगे। अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो 14 और ऐसे विकल्प हैं, जिन्हें अपना कर आप मतदान कर सकते हैं।
बरेली के जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र समेत कुल 15 आईडी सूचीबद्ध की गई है। कोई एक आईडी होने पर आप मतदान कर सकते हैं। जानिए इन विकल्पों के बारे में…