
निकाय चुनाव की तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर की सरकार चुनने के लिए गुरुवार को वाराणसी में 40.42 फीसदी मतदाता घरों से निकले और लोकतंत्र के उत्सव में भागीदार बने। मतदाताओं ने मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशियों के भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिए हैं। अब 13 मई को मतगणना होगी, फिर प्रत्याशियों की जीत-हार तय हो सकेगी।
वाराणसी में कम मतदान के कारणों की समीक्षा हो रही है। वाराणसी नगर निगम की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसे लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। नगर निगम के 100 वार्डों में मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा।
ईवीएम की खराबी से कई जगह विवाद
मतदाता सूची से नाम गायब होने, त्रुटि, फर्जी वोटिंग और ईवीएम की खराबी से कई जगह विवाद हुआ। लोहता में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है। विवाद के प्रयास में कई जगह प्रत्याशियों के समर्थकों को खदेड़ा गया। प्रत्याशियों से कहासुनी व नोकझोंक की घटनाएं भी सामने आई हैं।
तस्वीरों में देखें: वाराणसी में लोकतंत्र को मजबूत करने पहुंची जनता, वधू से वृद्ध तक सबमें दिखा जोश