CM Yogi will hold election meeting in Sitapur, Lakhimpur, Balrampur and Gorakhpur today

सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सीतापुर लखीमपुर, बलरामपुर और गोरखपुर में चुनावी सभा करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी का चुनावी दौरा करेंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी गाजियाबाद व मेरठ में चुनावी बैठक करेंगे।

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.40 बजे सीतापुर स्थित नैमिषारण्य मिश्रिख मेला मैदान, दोपहर 1 बजे लखीमपुर खीरी स्थित राजकीय इंटर कालेज मैदान और दोपहर 2.30 बजे बलरामपुर स्थित छोटा परेड ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। योगी शाम 4.55 बजे गोरखपुर के राप्तीनगर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर जूनियर हाई स्कूल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी में प्रवास पर रहेंगे। मौर्य सुबह 10.30 बजे चौकाघाट वाराणसी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं दोपहर 1 बजे भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय काशी, केशरीपुर रोहनियां वाराणसी में नवमतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे गाजियाबाद में मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। शाम 4 बजे नगर निगम चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *