CM yogi held public meeting in favor of candidates for post of Mayor and Councilor of BJP

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समान विचारधारा की सरकार होने से आज क्या कुछ नहीं है गोरखपुर में। समग्र रूप में डेवलप और स्मार्ट सिटी कह सकते हैं। गोरखपुर आज उन चुनिंदा शहरों में है जहां हाई स्टैंडर्ड के चार विश्वविद्यालय हैं। पंजीकृत श्रमिकों के पाल्यों और कोरोना से निराश्रित बच्चों की बेहतरीन शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार है। इसी सत्र से प्रवेश भी होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट और वेटनरी कॉलेज का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम नगर निगम चुनाव को लेकर टाउनहॉल पर भाजपा के मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात साल पहले खुद बीमार रहे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अब सुपर स्पेशियलिटी सेवा मिल रही है। गोरखपुर के लिए कभी सपना रहा एम्स भी बड़े पैमाने पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा दे रहा है। रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर खुल चुका है, इंसेफेलाइटिस का उन्मूलन कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: 19 लाख खातों में फंसे हैं 300 करोड़, लंबे समय से नहीं हो रहा था संचालन

सीएम ने कहा कि रामगढ़ताल के पास वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है। इसी माह देश भर के विश्वविद्यालयों की वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता भी होने जा रही है। कहा कि याद करिए, राप्ती नदी के राजघाट को। कितनी गंदगी होती थी। आज यहां के दोनों तरफ के घाट भी पर्यटन का केंद्र बन गए हैं। वहां अब आरती भी हो रही है।

जनसभा में उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री ने नगर निगम गोरखपुर व सभी नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की जनता ने विधानसभा में दो तिहाई का बहुमत दिया और उसके शानदार परिणाम सबके सामने हैं। उसी तरह नगर निगम में भी दो तिहाई या तीन चौथाई के बहुमत का बोर्ड होना चाहिए। इससे हर वार्ड-मोहल्ले की हर गली-कोने तक विकास पहुंचेगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *