
डॉ. आईएस तोमर, संजीव सक्सेना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर को समर्थन दे दिया है। दूसरी ओर, सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना नामांकन वापस लेने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि पार्टी ने उन्हें सिंबल दिया है और वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन पर नामांकन वापसी के लिए स्थानीय स्तर पर दबाव बनाया जा रहा है, मगर वह बैठेंगे नहीं। प्रशासन से परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। बुधवार को पूरे दिन सपाई खेमे में इसी तरह की नाटकीय गतिविधियां चलती रहीं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फोन आने के बाद स्थानीय स्तर पर सपा में नजारा पूरी तरह बदला हुआ है। बुधवार को आधे से अधिक सपाई खेमा पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर के चुनाव कार्यालय पर दिखा। सुबह से ही सपाई रामपुर बाग में पूर्व मेयर के घर इकट्ठा होने लगे। यहीं चुनावी रणनीति बनने लगी। समर्थन मिलने को मजबूती बताते हुए तमाम आंकड़ों को जोड़कर दिन भर जीत के दावे होते रहे।
दूसरी ओर सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना दिनभर दिखाई नहीं दिए। शाम छह बजे सिविल लाइंस के एक होटल में प्रेसवार्ता कर कहा कि पार्टी ने उन्हें सिंबल दिया है और वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन पर नामांकन वापसी के लिए स्थानीय स्तर कुछ नेता दबाव बना रहे हैं, मगर वह नामांकन वापस नहीं लेंगे। प्रशासन से परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।