UP Nikay Chunav 2023 basti news update

बस्ती निकाय चुनाव।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

बस्ती निकाय चुनाव के मतदान का प्रतिशत दोपहर 11 बजे तक औसत रहा। एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों में कुल मिलाकर कुल 57386 यानी 20 प्रतिशत मत पड़ चुके थे। नगर पंचायत गायघाट की रफ्तार दूसरे दो घंटे में भी सबसे ज्यादा 30 प्रतिशत रही। जबकि नगर और नगर पालिका बस्ती 16-16 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे के बाद धूप तेज होने के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार छोटी होती गई।

इस प्रकार सदर तहसील के नगर पालिका बस्ती के कुल मतदाताओं 120509 में से 11 बजे तक 19657 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। नगर पंचायत बनकटी में 20490 मतों में से 4131, नगर में 22429 मतों में से 3553, गनेशपुर में 19025 में 4566 डाले गए।

इसे भी पढ़ें: बस्ती मंडल में अब तक इतने फीसदी मतदान, यहां जानिए पल पल की अपडेट

इसी प्रकार गायघाट में 9262 में से 2792 और मुंडेरवा नगर पंचायत के 18457 मतों में से 11 बजे तक 4383 मत पड़े। हर्रैया तहसील के नगर पंचायत बभनान के 16101 मतों में से 4702, हर्रैया में 16041 में से 3859 और कप्तानगंज के 19197 मतों में से 4642 मत पड़ चुके थे। रुधौली तहसील के एक मात्र नगर पंचायत रुधौली में 19791 मतों में से 11 बजे तक 5101 मत पड़े।

दूसरे दो घंटे में 11 बजे तक का मतदान

बस्ती में कुल- 57386, मत 20 प्रतिशत

  • नगर पालिका बस्ती, 19657, मत 16 प्रतिशत
  • नगर पंचायत बनकटी,4131, मत 20 प्रतिशत
  • नगर पंचायत नगर, 3553, मत 16 प्रतिशत
  • नगर पंचायत गनेशपुर, 4566, मत 24 प्रतिशत
  • नगर पंचायत गायघाट, 2792 ,मत 30 प्रतिशत
  • नगर पंचायत मुंडेरवा, 4383, मत 24 प्रतिशत
  • नगर पंचायत बभनान, 4702, मत 29 प्रतिशत
  • नगर पंचायत हर्रैया, 3859, मत 24 प्रतिशत
  • नगर पंचायत कप्तानगंज, 4642, मत 24 प्रतिशत
  • नगर पंचायत रुधौली, 5101, मत 26 प्रतिशत

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *