
प्रतिकात्मक तस्वीर
– फोटो : social media
विस्तार
निकाय चुनाव में भाजपा को विपक्ष के साथ अपने भी टक्कर देने को तैयार हैं। सरकार में सहयोगी होने के बावजूद निषाद पार्टी ने कई नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष समेत पार्षदों की तमाम सीटों पर अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतार रखें हैं। अपना दल (एस) से जुड़े तमाम लोग भी चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।
हालांकि ऐसे लोगों को अपना दल (एस) ने अपना सिंबल नहीं दिया है। भाजपा ने समझौते में दोनों सहयोगियों को कुछ सीटें भी दे रखी हैं। ऐसे में कई सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे।
दरअसल भाजपा से दोनों सहयोगी दलों ने अपने वोट बैंक और जातीय समीकरण को देखते हुए पूर्वांचल में कुछ पालिका और पंचायत अध्यक्ष की कुछ सीटें मांगी थी, लेकिन भाजपा ने निषाद पार्टी हो जहां मात्र एक नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट दी है, वहीं अपना दल (एस) को दो पालिका और दो पंचायत अध्यक्ष की सीटें दी हैं।
कम सीटें मिलने से सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं में असंतोष फैलने लगा तो निषाद पार्टी ने तमाम निकायों में अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतार दिए। जबकि अपना दल ने सिंबल नहीं दिया तो कार्यकर्ताओं ने निर्दल ही पर्चा दाखिल कर दिया। ऐसे में कई निकायों में सहयोगी दलों के उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशियों के सामने कड़ी चुनौती देते दिख रहे हैं।