08:04 AM, 11-May-2023
राजा का रामपुर के चार मतदान केंद्रों पर चल रही वोटिंग
कस्बा राजा का रामपुर के चार मतदान केंद्रों पर 11 बूथों पर 11 वार्डो के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है मतदान। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स सभी मतदान केंद्रों पर मौजूद।
07:47 AM, 11-May-2023
एटा में मतदान
एटा के सभी 270 मतदान स्थलों पर चल रही मतदान प्रक्रिया। 747 प्रत्याशियों के भाग्य का होना है फैसला। सुबह से ही बूथों पर भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है।
07:17 AM, 11-May-2023
मतदान को लेकर दिखा उत्साह
कासगंज में वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नज आया। महिला मतदाता सुबह छः बजकर चालीस मिनट पर,पहले मतदान फिर जलपान के नारे को साकार करने जाते हुए दिखाई दीं।
07:08 AM, 11-May-2023
UP Nikay Chunav 2023 Live: एटा और कासगंज में मतदान हुआ शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कासगंज में 294 बूथों पर मतदान हुआ शुरू
कासगंज में जिले की 10 निकायों में 294 बूथों पर मतदान शुरू हो गया है। इन बूथों में कोई भी बूथ सामान्य श्रेणी का नहीं है। बूथ तीन श्रेणियों में बांटे गए हैं। 151 बूथ संवेदनशील, 109 बूथ अतिसंवेदनशील व 34 बूथ अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी के है।