08:53 AM, 04-May-2023
वोटिंग की रफ्तार सुस्त
रामपुर में मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी है। वोटिंग की रफ्तार सुस्त चल रही है।
08:51 AM, 04-May-2023
मतदाताओं की लंबी लाइन
बिलासपुर में गन्ना समिति मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की लंबी लाइन
08:50 AM, 04-May-2023
रामपुर के मतदान केंद्रों पर कतार लगी
निकाय चुनाव में वोट डालने के रामपुर के मतदान केंद्रों पर कतार लगी हैं। सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
08:48 AM, 04-May-2023
मतदान के लिए मतदाताओं की लगी लाइन
महाराजगंज में पहली बार नगर पंचायत बने पनियरा कस्बे में बूथ पर वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदाता लाइन लगाकार खड़े हो गए।
08:39 AM, 04-May-2023
मतदान करने के लिए बुजुर्गों में खासा उत्साह
कुशीनगर जिले के सेवरही नगर पंचायत के शिवशक्ति नगर में मतदान करने के लिए बुजुर्गों में खासा उत्साह है। 95 वर्षीय मुयली देवी और 70 बर्षीय रुखिया देवी ने मतदान किया।
08:37 AM, 04-May-2023
मतदान के लिए मतदाताओं की लगी लाइन
महाराजगंज में पहली बार नगर पंचायत बने पनियरा कस्बे में बूथ पर वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदाता लाइन लगाकार खड़े हो गए।
08:33 AM, 04-May-2023
आगरा में ईवीएम खराब होने से बाधित हुआ मतदान
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में बूथ संख्या-648 और 659 में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान में देरी हुई। ईवीएम को बदला जा रहा है। वहीं मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन लग गई है।
08:32 AM, 04-May-2023
पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात-एसएसपी
गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि आज एक नगर निगम और 11 नगर पंचायतों के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। PAC और BSF भी तैनात है। CCTV द्वारा निगरानी की जा रही है।
08:28 AM, 04-May-2023
भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी ने किया मतदान
गोरखपुर के वार्ड संख्या 80 शाहपुर थाने के पास एसडी एकेडमी में भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने मतदान किया। मतदान के बाद समर्थकों के साथ बूथ से बाहर आए।
08:25 AM, 04-May-2023
मुजफ्फरनगर में पुलिस के कड़े पहरे में मतदान जारी
वेस्ट यूपी के 4 जिलों में आज प्रथम चरण में महापौर और पार्षद के लिए मतदान हो रहा है। शामली, मुजफ्फरनगर सहारनपुर और बिजनौर में आज मतदाता अपने मत का प्रयोग कर कस्बे की सरकार चुनेंगे।
08:23 AM, 04-May-2023
जनता एक अच्छी सरकार चुने-सीएम
सीएम योगी ने कहा कि आज मौसम भी सुहाना है, ऐसे में जनता एक अच्छी सरकार चुने। ऐसा मैं मानता हूं। जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। हर हाल में मतदान करे। मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। मतदान हमारा कर्तव्य है जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए मेरी प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें।
#WATCH | UP Municipal Corporation elections: CM Yogi Adityanath casts his vote pic.twitter.com/AGbLVj2wVs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2023
08:15 AM, 04-May-2023
नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करेंगे
मतदान के बाद सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 37 जिलों में निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव के प्रथम चरण का आज मतदान प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में 4.32 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं और वह नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करेंगे। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं।
07:58 AM, 04-May-2023
एक नजर में
निकाय वार्ड मतदान केंद्र मतदान स्थल मतदाता प्रत्याशी अध्यक्ष सभासद
नपाप बहराइच 34 50 179 192245 11 232
नपाप नानपारा 25 15 51 42594 08 130
नपं रिसिया 11 05 11 11474 08 59
नपं जरवल 13 07 17 15763 13 56
नपं पयागपुर 15 09 21 21436 13 103
नपं कैसरगंज 16 12 29 27395 26 100
नपं मिहींपुरवा 15 08 26 24253 1 132
नपं रूपईडीहा 15 15 24 21547 08 90
07:55 AM, 04-May-2023
इस बार 1,005 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के संपन्न कराने की कवायद में जुटे डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसपी प्रशांत वर्मा लगातार भृमण कर रहे है। डीएम ने चुनाव ड्यूटी में नामित अधिकारियों का आह्वान किया कि चुनाव के दौरान वह चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन पूरी सख्ती के साथ सुनिश्चित कराए। चुनाव प्रचार करने वालेजिले के दो नगर पालिका व छह नगर पंचायतों में इस बार 1,005 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 902 प्रत्याशी सभासद पद पर अपना भाग्य अजमा रहे हैं।
07:47 AM, 04-May-2023
शुरू हुआ मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बहराइच के जिले की दो नगर पालिका व छह नगर पंचायतों में गुरुवार 4 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन पूरी मतदान प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ चाक चौबंद सुरक्षा निगरानी में कराने कलमे जुटा है। जिले के 3,56,707 मतदाता 121 मतदान केंद्रों के 358 मतदेय स्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे है।