06:34 AM, 13-May-2023
मतगणना के बाद ही चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होगी। उम्मीदवारों के समर्थक अपने पक्ष में समीकरण होने का दावा करते हुए जीत पक्की मान रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों और पुलिस फोर्स की तैनाती स्ट्रांग रूम पर रहेगी।
06:30 AM, 13-May-2023
दूसरे चरण के मतदान के बाद प्रशासन ने मतगणना की तैयारी के बाद आज आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज सरधना में होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। नगर निकाय चुनाव की आज होने वाली मतगणना के लिए प्रशिक्षण के बाद मतगणना कराई जाएगी।
06:10 AM, 13-May-2023
Up Nikay Chunav Result Live: किसके सिर सजेगा जीत का ताज-फैसला आज, मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज
मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के छह जिलों में नगर निकाय में किसकी सरकार होगी, आज इसका फैसला हो जाएगा। मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर पार्षद और महापौर की कुर्सी पर कौन बैठेगा? वहीं मतगणना और चुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं। आठ बजे से मतगणना शुरू कि जाएगी। पल-पल का अपडेट जाने के लिए बने रहे अमर उजाला के साथ।