UP: Only 25 percent students had digital attendance on the first day, teachers are not taking interest in onli

यूपी के प्राइमरी स्कूल।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने समेत डिजिटल रजिस्टर को लेकर शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। विभाग के अनुसार नए सत्र के पहले दिन एक जुलाई को अधिकतम मात्र 25 फीसदी छात्रों की ही उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराई गई है। इसमें बदायूं, बहराइच व उन्नाव में छात्र उपस्थिति 0% रही है। गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी समेत नौ जिलों में एक फीसदी उपस्थिति रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में प्रयोग होने वाले एक दर्जन रजिस्टर को डिजिटल किया है। इसके लिए एक ऑनलाइन मॉड्यूल बनाया गया है। इसी आधार पर पिछले दिनों यह निर्देश दिया गया था कि स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन ऑनलाइन दर्ज होगी। प्रार्थना सभा के समय सभी शिक्षक उपस्थित होंगे और इसकी भी फोटो अपलोड की जाएगी।

विभाग ने एक जुलाई का सभी 75 जिलों की उपस्थिति का डाटा जारी करते हुए कहा है कि डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका में किसी भी जिले में छात्र उपस्थिति 25% से अधिक नहीं हुई है। हमीरपुर, कौशांबी, बागपत, हापुड़, प्रयागराज, भदोही, ललितपुर, एटा, लखनऊ, हाथरस, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, मैनपुरी, संत कबीर नगर, अमरोहा, कासगंज, अंबेडकरनगर, फर्रुखाबाद में छात्र उपस्थिति 10% या अधिक रही है। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी एडी बेसिक, बीएसए, बीईओ व शिक्षकों से कहा है कि यह अत्यंत खेद का विषय है। उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि हर दिन इसकी समीक्षा कर डिजिटल पंजिकाओं का शत-प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित कराएं। बता दें, 15 जुलाई से शिक्षकों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होनी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें