UP: Operation of these 15 trains will be affected till January, some trains will be stopped and run, this is t

यूपी में कुछ ट्रेनों रहेंगी रद्द।

विस्तार


 मुरादाबाद मंडल के महरौली स्टेशन के यार्ड की मरम्मत के काम के चलते ब्लॉक दिया जाएगा। इससे जनवरी तक इस रूट से चलने वाली 15 ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। इनमें से कई ट्रेनों का समय बदलेगा तो कुछ ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी।

उत्तर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया बदले समय से चलाई जाने वाली ट्रेनों में लालगढ़ से 13 व 28 नवंबर, 04, 19, 25 दिसंबर और 05 जनवरी को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस है। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस से 19 व 24 नवंबर को चलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, दिल्ली से 19 व 24 नवंबर को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस है। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस से 19 नवंबर को चलने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनस से 24 नवंबर को चलने वाली 14016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस भी बदले हुए समय से चलाई जाएंगी।

इन ट्रेनों को रोक-रोककर चलाया जाएगा

लखनऊ जंक्शन से 20 व 26 दिसंबर को चलने वाली 12583 लखनऊ जं.-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस को रास्ते में 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा। नई दिल्ली से 24 नवंबर को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 90 मिनट रोककर कर चलाई जाएगी। रक्सौल से 19, 25 दिसंबर व 05 जनवरी को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट रोककर चलाई जाएगी। बनारस से 19 दिसंबर व 05 जनवरी को चलने वाली 22541 बनारस-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट और गोरखपुर से 19 दिसंबर को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट रोककर चलाई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *