
जनसुनवाई में उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन की वार्षिक राजस्व आवश्यकता की सुनवाई के दौरान फिजूल खर्ची का मामला जोरशोर से उठा। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मनमानी तरीके से मनचाहे वेतन पर डिप्टी सीईओ, जीएम, सीजीएम नियुक्त करने का विरोध किया। पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
इस दौरान कार्यों की गुणवत्ता और नवनिर्मित ट्रांसमिशन केंद्रों के सक्रिय किए जाने का मामला उठाया।
नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि परिषद अध्यक्ष द्वारा उठाए गए मामले गंभीर हैं। इस पर विचार किया जाएगा।