उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा-2025 रविवार को प्रदेश भर के 75 जिलों में आयोजित हुई। परीक्षा में इस बार भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 6,26,387 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 42.50 प्रतिशत ही परीक्षा देने पहुंचे।
परीक्षा प्रदेश भर के 75 जिलों के 1435 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई, जिसमें 150 सवाल पूछे गए, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र में 100 सवाल पूछे गए।
पहली पाली का प्रश्नपत्र अभ्यर्थियों के लिए कठिन साबित हुआ। करंट अफेयर्स से जुड़े सवालों में तथ्यों की भरमार रही, जिससे अभ्यर्थी उलझ गए। कई प्रश्नों में विकल्पों को इस तरह घुमाया गया कि सही उत्तर चुनना मुश्किल हो गया। एक सवाल में पूछा गया कि ओडीओपी योजना के तहत मूंज उत्पाद किस जिले से संबंधित है। विकल्पों में अमेठी, सुल्तानपुर और संत कबीरनगर दिए गए थे, जबकि हाल ही में गौतमबुद्धनगर में आयोजित ट्रेड शो में प्रयागराज को मूंज उत्पाद के लिए पुरस्कृत किया गया था, परंतु यह नाम विकल्पों में शामिल नहीं था।
इतिहास, संविधान और पर्यावरण पर भी सवाल पूछे गए। प्रयागराज जिले में परीक्षा को नकल विहीन व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों, पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया तथा केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो।