UP: PM Modi will campaign on six Lok Sabha seats in two days, controversy over cancellation of Rahul's Baraban

राहुल गांधी-नरेंद्र मोदी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीन दिन के अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से लगातार दो दिनों तक यूपी को मथेंगे। मोदी दो दिन में छह लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। पीएम 21 मई को प्रयागराज और और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए संयुक्त सभा करेंगे। यह सभा प्रयागराज के परेड ग्राउंड में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, जहां महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी 22 मई को भी यूपी में रहेंगे। इस दिन वह बस्ती, संत कबीर नगर और डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। पीएम की यह सभा बस्ती के पॉलीटेक्निक मैदान में होगी। पीएम इसी दिन अपनी दूसरी सभा श्रावस्ती लोकसभा के प्रत्याशी के समर्थन में श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने स्थित मैदान में करेंगे।

निरस्त हुआ राहुल का कार्यक्रम 

 सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के बाराबंकी कार्यक्रम को निरस्त करने और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान का डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी निर्वाचन राजेश विश्वकर्मा ने खंडन किया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने 17 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी को इस आशय का एक पत्र भेजा था कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रचार कार्यक्रम अति आवश्यक कार्य के कारण निरस्त हो गया है। उक्त कार्यक्रम में अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिस्सेदारी कर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रशासन ने प्रत्याशी के अनुरोध पर इसकी अनुमति दे दी थी।

अब फेसबुक के प्लेटफार्म पर द पब्लिक मंच से बने यूजर पर एक पोस्ट डाली गई कि राहुल गांधी का कार्यक्रम करने की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई। साथ ही इस आशय की टिप्पणी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ ने भी एएनआई से हुई बातचीत में भी की है। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि 15 मई को कांग्रेस प्रत्याशी के प्रार्थना पत्र पर आईडी 24 पीसी 319108 पर राहुल गांधी के आगमन के लिए हेलीपैड निर्माण और हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति भी दी गई थी। बाद में 17 मई के पत्र के संशाेधन के बाद भूपेश बघेल को सभा की अनुमति दी गई। इसको लेकर प्रशासन की भूमिका पर जो भी टिप्पणी की जा रही है वह पूरी तरह गलत और निराधार है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *