loader


आगरा में सदर क्षेत्र की रहने वाली दो सगी नाबालिग बहनों के अपहरण और धर्मांतरण के मामले में आगरा पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए छह राज्यों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। धर्मांतरण गिरोह से जुड़े सभी आरोपी नाबालिग लड़कियों को साजिश का शिकार बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से 10 दिन की रिमांड मिल गई। यह गिरोह छांगुर बाबा गिरोह से अलग है।

 




Trending Videos

UP Police and ATS exposed big conversion racket 10 accused arrested links to terrorist organization ISIS

धर्मांतरण गिरोह।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


24 मार्च 2021 को सदर क्षेत्र निवासी दो सगी बहनें घर से गायब हो गई थीं। इस मामले में आगरा पुलिस को कई सुराग मिले। जिसके बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार और एटीएस ने मिलकर कोलकाता से शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने एक युवती सहित आठ अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। धर्मांतरण कराने वाले इस गिरोह के तार अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों तक फैले हुए हैं। इस गिरोह के तार आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने के साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं।

 


UP Police and ATS exposed big conversion racket 10 accused arrested links to terrorist organization ISIS

कोर्ट परिसर में रही सुरक्षा पुख्ता।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में कम उम्र की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर, लव जिहाद एवं अन्य तरीकों से प्रभावित कर धर्मांतरण का काम किया जा रहा था। गिरोह के काम करने का तरीका आतंकी संगठन आईएसआईएस के सिग्नेचर स्टाइल में था। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक पीड़िता की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह धर्मांतरण और कट्टरपंथ के बाद एके-47 के साथ नजर आ रही है। इससे आईएसआईएस से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं।

 


UP Police and ATS exposed big conversion racket 10 accused arrested links to terrorist organization ISIS

छह राज्यों से पकड़े आरोपी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


यूपी समेत छह राज्यों से पकड़े गए आरोपी

आरोपी            राज्य

आयशा उर्फ एसबी कृष्णा – गोवा

अली हसन उर्फ शेखर राय – कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

ओसामा – कोलकाता

रहमान कुरैशी – आगरा

अब्बू तालिब – खालापार, मुजफ्फरनगर (यूपी)

अबुर रहमान – देहरादून (उत्तराखंड)

मोहम्मद अली – जयपुर (राजस्थान)

जुनैद कुरैशी – जयपुर

मुस्तफा उर्फ मनोज – दिल्ली

मोहम्मद अली – जयपुर

 


UP Police and ATS exposed big conversion racket 10 accused arrested links to terrorist organization ISIS

दीवानी परिसर में तैनात फोर्स।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कोर्ट को पुलिस ने बनाया छावनी

धर्मांतरण के आरोप में अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों को आगरा लेकर आई थी। उन्हें शनिवार शाम 4:35 बजे दीवानी में सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। दीवानी परिसर को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था। कई थानों की पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपियों की पेशी कराई। पेशी के बाद पुलिस को आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मिल गई।

ये भी पढ़ें-एक्सप्रेस-वे पर दिल दहला देने वाला मंजर: कार में खून से सनी लाशें, मदद के लिए चीखते लोग; कटर से काटकर निकाला

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *