up police constable recruitment exam paper leaked solved copy found with candidate Police investiging

सॉल्व कॉपी के साथ गिरफ्तार आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली में रविवार को हल कॉपी के साथ सॉल्वर पकड़ा गया। पकड़े गए बिहार के अभ्यर्थी ने शातिर बुद्धि से मोबाइल का सारा डेटा डिलीट कर दिया है। अब पुलिस डेटा की रिकवरी करेगी। यह तरीका है जिससे राज खुल सकता है। एक्सपर्ट जल्द ही कामयाबी मिलने का दावा कर रहे हैं। उधर पुलिस भी परीक्षा केंद्र के बाहर सक्रिय मोबाइल के बारे में जानकारी जुटा रही है।

जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को डॉ. किरन सौजिया एकेडमी में बिहार के अभ्यर्थी रवि प्रकाश सिंह निवासी बरुना थाना नारायणपुर जिला भोजपुर बिहार को पकड़ा गया था। उसके पास दो कागज मिले थे। इनमें पुलिस भर्ती परीक्षा में आए 150 सवालों में से 114 सवालों के सही जवाब लिखे थे। 

यह भी पढ़ेंः- UP: कतर ने सुनाया मृत्युदंड, जिंदगी वीरान थी… कोई हाल तक न पूछता; भारत लौटे पूर्व कमांडर ने साझा किया दर्द



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें