डीजीपी राजीव कृष्ण ने दीपावली एवं छठ पर्व के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। यह आदेश बृहस्पतिवार से आगामी 28 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगा, जिसके दायरे में सभी रैंक के पुलिसकर्मी हैं। केवल विशेष परिस्थितियों में उच्चाधिकारियों की अनुमति पर ही अवकाश प्रदान किया जा सकेगा। डीजीपी ने बुधवार को इस नाते आदेश जारी कर दिया।
सीएम डैशबोर्ड की जिला रैंकिंग से हटा मिड-डे मील व बच्चों की उपस्थिति
सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग को बड़ी राहत दी है। मिड-डे मील व बच्चों की उपस्थिति संबंधी प्रोजेक्ट को सीएम डैशबोर्ड पर जिला स्तरीय रैंकिंग से हटा दिया गया है। हालांकि, विभागीय रैंकिंग में यह प्रोजेक्ट शामिल रहेगा।
सीएम के विशेष सचिव नवनीत सिंह चहल की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। इसमें उन्होंने कहा कि विभाग के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है।
बता दें, मिड-डे मील का हर दिन का अपडेट पोर्टल पर किया जा रहा था जबकि हाल ही में बच्चों की उपस्थिति को भी सीएम डैशबोर्ड पर प्रोजेक्ट के रूप में जोड़ दिया गया था। शिक्षकों का कहना है कि इससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि कई बार विभिन्न कारण से डाटा न अपडेट होने से विभाग कार्रवाई करता था लेकिन वे सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं होते थे। इससे अब काफी राहत मिलेगी।