बलिया लोकसभा क्षेत्र से सपा के सांसद सनातन पांडेय शुक्रवार को फेफना में रेलवे के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न बनाने पर नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि अधिकारी काम नहीं करेंगे तो जूता नहीं खाएंगे। मुझ पर जितना केस करना हो कर लो, मैं झेलने के लिए तैयार हूं।
फेफना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दो ट्रेनों के ठहराव को लेकर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु थे, वह बलिया के प्रभारी मंत्री हैं। हालांकि मिश्र अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। इनके स्थान पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित न करने को लेकर सपा सांसद सनातन पांडेय काफी नाराज दिखाई दिए।
इसे भी पढ़ें; UP News: मुंह से झाग निकलते देख युवती को पहुंचाया अस्पताल, पुलिस को बताई ये वजह; इलाज के दौरान मौत
सपा सांसद पांडेय ने फेफना क्षेत्र के बघेजी गांव में एक कार्यक्रम में शनिवार को कहा कि हिंदुस्तान में कोई परियोजना किसी भी प्रदेश में भारत सरकार की बनती है तो उसका मुख्य अतिथि वहां का सांसद होता है। चाहे वह पक्ष का हो या विपक्ष का। आज इस सरकार ने अपना चेहरा फिर दिखाने का काम किया है। जिले के प्रभारी मंत्री को मुख्य अतिथि बनाया गया। मैं बूढ़ा जरूर हूं, लेकिन मन का बूढ़ा नहीं हूं। मेरे मन में होता है कि उस कार्यक्रम में जाऊं और उठाकर कुर्सी को फेंक दूं। लोग कहते हैं कि आप झगड़ालू प्रवृत्ति के बनते जा रहे हैं।