
यूपी भाजपा अध्यक्ष को लेकर तैयारियां।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
भाजपा संगठन के चुनाव की सरगर्मी के बीच पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए विनोद तावड़े बुधवार को राजधानी पहुंचे। हालांकि, एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में उनके यहां आने की बात कही जा रही है, लेकिन पूरे दिन भाजपा नेताओं की उनसे हुई मुलाकात से सियासी माहौल गरम हो गया है। तावड़े ने सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास पर अलग-अलग मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो तावड़े ने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की है।