उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ‘रोजगार दो- सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा अपने पांचवें दिन सुल्तानपुर में पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ी। कटका स्थित भारद्वाज वाटिका से शुरू होकर यह पदयात्रा टाइनी टोट्स स्कूल, तिकोनिया पार्क और फिर बहादुरपुर स्थित कौमी निस्वान कॉलेज पहुंची।
तिकोनिया पार्क पर जनसभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी चरम पर है और परीक्षाओं में लगातार पेपर लीक से नौजवान त्रस्त हैं। सिपाही, लेखपाल, एसएससी, दरोगा, पीसीएस, यहां तक कि हाईस्कूल, इंटर और पांचवीं तक की परीक्षाओं के पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर नौजवानों को लाठियां मिल रही हैं।
संजय सिंह ने मोदी–योगी सरकार के वादों को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि न काला धन आया, न 15 लाख आए, न किसानों को फसल का दोगुना दाम मिला, न हर साल उत्तर प्रदेश के नौजवानों को नौकरियां—कहीं कुछ पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह यात्रा बेरोजगार नौजवानों, मजदूरों, शिक्षामित्रों, आशा–आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बुनकरों और रेहड़ी–पटरी, शोषित वंचितों के हक की लड़ाई लड़ी है जिन पर आज सरकार का बुलडोजर चल रहा है।
बिहार चुनाव परिणामों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने 80 लाख वोटों की ‘चोरी’ और बड़े पैमाने पर वोट काटने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बिहार में ऐसा हुआ तो यूपी में 2 करोड़ वोट काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा भारत माता की जय बोलकर देश की संपत्तियां बेच रही है, जबकि हम भारत माता की जय भी लगाएंगे और देश की संपत्ति भी बचाएंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की तानाशाही और नीतियों ने दलित और पिछड़े समाज के लोगों को पीछे धकेल दिया है। आरक्षण हो या भर्ती- हर स्तर पर भेदभाव और उपेक्षा बढ़ी है। संजय सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दलित-पिछड़ों का हक छीने जाने की हर कोशिश जनता अब चुपचाप नहीं देखेगी।
