UP PPS Mohsin Case Victim Denies Allegations, Claims Story Fabricated Amidst Wife Claims

UP PPS Mohsin Khan Cas
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा संग यौन शोषण का मामला शुक्रवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। दरअसल निलंबित एसीपी मोहसिन का परिवार और यौन उत्पीड़न की शिकार हुई पीड़िता शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलने पहुंची।

Trending Videos

मोहसिन की मां और पत्नी ने कोर्ट के आदेश पर छात्रा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में जहां हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने की मांग की। वहीं पीड़िता ने मोहसिन की पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर को झूठी बताते हुए उसे स्पंज करने की मांग की। 

पुलिस कमिश्नर ने दोनों पक्षों को जांच के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पिछले वर्ष 12 दिसंबर को आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में यौन उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

19 दिसंबर को मोहसिन खान ने चार्जशीट और गिरफ्तारी पर रोक के लिए स्टे ले लिया था। पुलिस मुख्यालय ने 12 मार्च को एसीपी को निलंबित कर दिया। इसी बीच 29 अप्रैल को कोर्ट ने पीएचडी छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *