
UP PPS Mohsin Khan Cas
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6815b9a1aba8bb04380ac070″,”slug”:”up-pps-mohsin-case-victim-denies-allegations-claims-story-fabricated-amidst-wife-claims-2025-05-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP PPS Mohsin Case: ‘छात्रा ने गढ़ी कहानी, कोई सच्चाई नहीं’, मोहसिन की बीवी के आरोपों पर पीड़िता ने कही ये बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
UP PPS Mohsin Khan Cas
– फोटो : अमर उजाला
कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा संग यौन शोषण का मामला शुक्रवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। दरअसल निलंबित एसीपी मोहसिन का परिवार और यौन उत्पीड़न की शिकार हुई पीड़िता शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलने पहुंची।
मोहसिन की मां और पत्नी ने कोर्ट के आदेश पर छात्रा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में जहां हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने की मांग की। वहीं पीड़िता ने मोहसिन की पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर को झूठी बताते हुए उसे स्पंज करने की मांग की।
पुलिस कमिश्नर ने दोनों पक्षों को जांच के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पिछले वर्ष 12 दिसंबर को आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में यौन उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
19 दिसंबर को मोहसिन खान ने चार्जशीट और गिरफ्तारी पर रोक के लिए स्टे ले लिया था। पुलिस मुख्यालय ने 12 मार्च को एसीपी को निलंबित कर दिया। इसी बीच 29 अप्रैल को कोर्ट ने पीएचडी छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।