
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अंबाला रोड पर तैनात पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67fd574aed5df82f8a06a7ab”,”slug”:”up-prime-minister-modi-landed-on-the-soil-of-saharanpur-many-leaders-arrived-as-drivers-of-honorable-people-2025-04-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Saharanpur: सरसावा एयरपोर्ट पर उतरा पीएम मोदी का विमान, स्वागत करने माननीयों के ड्राइवर बनकर पहुंच गए कई नेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अंबाला रोड पर तैनात पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुनानगर दौरे को लेकर सहारनपुर में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। आगमन और प्रस्थान के दौरान प्रधानमंत्री भले ही एयरफोर्स स्टेशन के परिसर में रहे हों, लेकिन सरसावा से लेकर यमुनानगर तक हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। एसपीजी के साथ-साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी दिन भर डेरा डाले रहे।