कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में दलित हरिओम के परिजनों से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार को दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए और परिवार को न्याय देना चाहिए।
इसके पहले, जब राहुल गांधी हरिओम के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने फतेहपुर पहुंचे तो शुरुआत में प्रशासन ने कुछ रोक लगाई लेकिन बाद में मुलाकात हो गई।
Trending Videos
2 of 5
हरिओम के परिजनों से मिले राहुल गांधी।
– फोटो : amar ujala
हरिओम वाल्मीकि की रायबरेली में गत एक अक्तूबर की रात को पीट पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कांग्रेस शुरुआत से ही हमलावर रही। सांसद राहुल गांधी ने चार अक्तूबर के हरिओम के पिता गंगादीन और भाई शिवओम से बात की थी। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी परिवार से मुलाकात की थी।
3 of 5
हरिओम के परिजनों से मिले राहुल गांधी।
– फोटो : amar ujala
इस मामले में रायबरेली पुलिस ने अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को सांसद राहुल गांधी हरिओम के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने से किए फतेहपुर पहुंचे।
4 of 5
– फोटो : amar ujala
इस दौरान दीवार पर पोस्टर चस्पा दिखे। परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार से अपील की कि मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। परिवार का सम्मान किया जाए। परिवार के लोग बीमार हैं। उनकी मदद की जाए।
5 of 5
हरिओम के परिजनों से मिले राहुल गांधी।
– फोटो : amar ujala
इसके पहले, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने हरिओम की पत्नी संगीता और बेटी अन्नया से मिलने पहुंचे और परिजनों को आर्थिक सहायता दी। सरकार की तरफ से हरिओम के पिता गंगादीन को भी सहायता राशि दी गई।