UP: Rain may stop in the state from Wednesday, heavy rain alert issued for these districts on Tuesday

लखनऊ के विकास नगर इलाके में बारिश से धंस गई सड़क।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। आने वाले दिनों में प्रदेश में कम तीव्रता के साथ फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बरेली में पिछले 24 घंटे के दौरान असाधारण रूप से प्रदेश में सर्वाधिक 460 मिमी. बारिश दर्ज की गई। वहीं पीलीभीत में 170 मिमी और खीरी में 110 मिमी बारिश हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार व बुधवार को प्रदेश में बारिश की तीव्रता, क्षेत्रफल और वितरण में कमी होने की संभावना जताई है। बुधवार के बाद से बारिश में कुछ कमी आ सकती है। 

हालांकि इसके साथ ही मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में रुक रुक कर बारिश होती रहेगी, बीच बीच में धूप होने से उमस भी बढ़ेगी।

तापमान में हुई बढ़ोत्तरी

प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। सोमवार को कानपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, वहीं प्रयागराज में 35.9 डिग्री ,बलिया में 35.5 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर मे सबसे कम 21 डिग्री, बस्ती में 22 डिग्री और बाराबंकी में 23. डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के तराई इलाकों समेत 20 से अधिक इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में है भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज आदि तराई इलाकों समेत देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर आदि में भारी बारिश, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंद शहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद व आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *