
पूरे प्रदेश में होगी जमकर बारिश।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में मानसून के दोबारा सक्रिय होने के बाद ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दाैर जारी है। मंगलवार को पूर्वाचल, बुंदेलखंड, आगरा आदि में अच्छी बारिश देखने को मिली। माैसम विभाग का कहना है कि बुधवार से दक्षिणी यूपी में बारिश कमजोर पड़ेगी। बृहस्पतिवार से अगले तीन दिन प्रदेश के तराई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। मंगलवार को पूर्वी यूपी के गाजीपुर में सर्वाधिक 113 मिमी बारिश दर्ज की गई। कन्नाैज में 88 मिमी, कुशीनगर में 82 मिमी और गोरखपुर में 72.3 मिमी बारिश हुई। प्रयागराज, वाराणसी, बिजनाैर आदि में भी अच्छी बारिश हुई।

मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए बुंदेलखंड, विंध्य और आगरा क्षेत्र के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 40 अन्य जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट हुआ है। इसके असर से बुधवार को बुंदेलखंड और विंध्य में अच्छी बारिश होगी। बृहस्पतिवार से तराई में हल्की से मध्यम बारिश का दाैर शुरू होगा।