UP: Registrar did not join after transfer in universities, action will be taken.

Lucknow University
– फोटो : Lucknow University वेबसाइट से

विस्तार


शासन ने पिछले दिनों छह राज्य विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के तबादले किए थे। इसमें से लखनऊ विश्वविद्यालय और प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलसचिव ने अभी तक ज्वाॅइन नहीं किया है। इस पर शासन ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तीन दिन में कार्यभार न ग्रहण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने दोनों रजिस्ट्रार को भेजे पत्र में कहा है कि 28 जून को शासन ने रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक के तबादले किए थे। इसमें सभी को अपने नए तैनाती स्थल पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे। किंतु रज्जू भैया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजय कुमार व लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिंह ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।

न ही कार्यभार ग्रहण करने की सूचना शासन को उपलब्ध कराई है। यदि तीन दिन में नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता तो शासन के आदेश की अवहेलना के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि रज्जू भैया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का तबादला लखनऊ विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का तबादला वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में हुआ था। किंतु अभी तक दोनों अपने पूर्व के स्थान पर ही बने हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *