यूपी में बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका भर्ती का परिणाम जारी हो गया है। 2536 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

– फोटो : amar ujala

{“_id”:”68650ea1e863e9cfd404a5c9″,”slug”:”up-result-of-chief-sevika-recruitment-in-child-development-services-and-nutrition-department-released-2025-07-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका भर्ती का परिणाम जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
– फोटो : amar ujala
प्रदेश में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तहत 2567 पदों के लिए चल रही भर्ती में बुधवार को अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार 2567 पदों के सापेक्ष 2536 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इनका कटऑफ व सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के विज्ञापित 128 पदों के सापेक्ष कोई अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण इन पदों के सापेक्ष मेरिट के क्रम में अन्य अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।