UP: RLD preparing to contest on two seats in by-election, talks with BJP for one seat yet to be held

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी
– फोटो : संवाद

विस्तार


रालोद( राष्ट्रीय लोकदल)  प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। ये सीटें मुजफ्फनगर की मीरापुर और अलीगढ़ की खैर हैं। राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इनमें से मीरापुर तो हमारी ही सीट है। यहां से रालोद विधायक चंदन चौहान अब सांसद बन गए हैं। अन्य सीट के लिए एनडीए से बात होगी। उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम योगी ने ट्यूबवेल का बिल माफ कर किसानों को बड़ी राहत दी है। कहा, किसानों के मुद्दों पर पार्टी का नजरिया पूर्ववत है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल भी मौजूद रहे।

भाजपा को गठबंधन का मिला फायदा

त्यागी ने कहा कि यह कहना गलत है कि लोस चुनाव में भाजपा को रालोद से गठबंधन का लाभ नहीं मिला। आगरा से सहारनपुर तक गठबंधन सफल रहा। हमारी वजह से भाजपा ने कई सीटें जीतीं हैं। कुछ सीटें सत्ता विरोधी लहर से हारी हैं, लेकिन भाजपा इस पर बोलने से बच रही है।

जुलाई से होगी समीक्षा

त्यागी ने कहा कि जुलाई से पार्टी संगठन की समीक्षा शुरू होगी। सक्रिय व निष्क्रिय लोगों की पहचान कर फैसला होगा। युवा और छात्र इकाई मजबूत करेंगे। बुंदेलखंड के मुद्दों को लेकर पार्टी जल्द बड़ा कार्यक्रम करेगी। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल होंगे।

ये रालोद में हुए शामिल

बुंदेलखंड विकास परिषद के अध्यक्ष अंचल अजेरिया, मौलाना फिरोज हुसैन, हरिओम शुक्ला, डॉ. रामप्रताप सिंह, शैलेंद्र गोस्वामी, इसान अली, आरके दुबे, कन्हैयालाल, राघवेंद्र, जावेद सुल्तान, संदीप यादव, कंचन मौर्या आदि रालोद में शामिल हुए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *