UP Road Accident on Jhansi-Khajuraho highway Car collided with a truck in jhansi

UP Road Accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी में शुक्रवार तड़के झांसी-खजुराहो हाईवे पर उल्दन के श्रीराम महाविद्यालय के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इनमें दो की हालत नाजुक है। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते पहुंच गए।

उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील के मुताबिक, आर्केस्टा टीम एक शादी समारोह में कार्यक्रम करने के बाद शुक्रवार तड़के कार से झांसी लौट रही थी। कार थाना शाहजहांपुर के कंडौर गांव निवासी मनीष राजपूत (35) चला रहा था। 

बंगरा पुलिस चौकी के आगे श्रीराम महाविद्यालय के पास पहुंचने पर मनीष को झपकी आ गई। सड़क किनारे खराब होने के बाद ट्रक खड़ा था। कार उसी ट्रक में पीछे से जा घुसी। 

हादसे में कार सवार शबनम (28) पत्नी असलम निवासी शिवाजी नगर, मिनी (24) पत्नी सोनू अहिरवार निवासी कांटी (टीकमगढ़) की मौके पर मौत हो गई, जबकि काजल उर्फ रिया (23) पत्नी अमन निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली, मुस्कान (21) पुत्री रामजीत सिंह निवासी दिल्ली, रविंद्र (24) पुत्र जानकी एवं अजय सिंह (35) पुत्र बालकिशन (35) कंडौर थाना शाहजहांपुर को गंभीर चोट आ गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *