
सड़कों पर पानी भरने से बसें रोक दी गईं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के पानी से सड़कें जलमग्न हो गईं। इससे आवागमन ठप हो गया। बसों का संचालन बाधित हुआ। इससे बरेली, मुरादाबाद, गोंडा सहित 12 से अधिक रूटों की 350 से ज्यादा बसों के पहिए थम गए।बारिश के चलते शुक्रवार को शाहजहांपुर, लखीमपुर, पीलीभीत, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर सहित कई इलाकों में बाढ़ के असर से जनजीवन प्रभावित हुआ। इससे यातायात सेवाएं ठप सी हो गईं। सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया। ऐसे में लखनऊ से अलग-अलग इलाकों में चलने वाली बसों सहित अन्य डिपो की बसों का संचालन प्रभावित हुआ। 350 से अधिक बसों के संचालन रोकना पड़ा। इससे करीब 20 हजार यात्रियों का सफर मुश्किल में पड़ गया।
रोडवेज के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर रूट पर सड़कों पर जलभराव काफी रहा। इसकी वजह से दिल्ली व उत्तराखंड की ओर जाने वाली बसों को भी रोकना पड़ा। हालांकि देर शाम तक बसों का संचालन सामान्य करने के लिए अफसर बस अड्डों पर डटे रहे। ताकि यात्रियों को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पडे़।
बस अड्डों पर जूझते रहे यात्री
लखनऊ से दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली आदि रूटों पर जाने वाले यात्री कैसरबाग बस अड्डे पर परेशान नजर आए। कमोबेश यही स्थिति अवध बस अड्डे व आलमबाग टर्मिनल पर भी दिखा। कई लोगों ने अपनी यात्रा को निरस्त भी किया।
भारी बारिश से ट्रेनें निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-शाही रेलखंड पर भारी वर्षा एवं बाढ़ के पानी से यातायात बाधित हो गया। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इससे 15074/076 टनकपुर-सिंगरौली-शक्तिनगर एक्सप्रेस शनिवार से, 15075/73 सिंगरौली-शक्तिनगर टनकपुर एक्सप्रेस 14 जुलाई से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी। ऐसे ही देहरादून से 14 से चलने वाली 15019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर की जगह बरेली सिटी में यात्रा समाप्त करेगी तथा वापसी में टनकपुर से 13 जुलाई से चलने वाली 15020 टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस टनकपुर की जगह बरेली सिटी से चलाई जाएगी।