रिटायर्ड कर्नल हमीद उसमानी ने नई दिल्ली के द्वारका निवासी आशू पाठक पर उनकी बेटी से 1.40 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। यह भी कहा कि आरोपी के पिता आरबी पांडेय और मां मंजू भी उसका साथ दे रही हैं। कोर्ट के आदेश पर बृहस्पतिवार को हुसैनगंज पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
हमीद के मुताबिक कुछ वर्ष पहले उनकी बेटी उत्तराखंड हाईकोर्ट में क्लर्क की ट्रेनिंग करती थी। आशू भी उसके साथ प्रशिक्षण ले रहा था। उस दौरान वह उनकी बेटी को अक्सर परेशान करता था। कुछ समय बाद उनकी बेटी की बंगलूरू में नौकरी लग गई, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। वह वाट्सएप मेसेज कर धमकाता रहा।
आरोप है कि पिछले वर्ष 24 अगस्त को आशू ने उनकी बेटी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न मिली तो 25 सितंबर को 1.40 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। जून, 2025 में भी आरोपी ने रकम मांगी। उनकी बेटी के मना करने पर भी आरोपी उसे धमकाता रहा।
रिटायर्ड कर्नल का आरोप है कि उन्होंने जब पुलिस से शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष शिव मंगल सिंह ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।