प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पहले निराश्रित महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। महिला कल्याण विभाग ने निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की 1115.64 करोड़ की धनराशि 36,75,623 लाभार्थी महिलाओं के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में भेज दी।
बता दें कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत दो लाख वार्षिक आय वाली यूपी की स्थाई निवासी विधवा महिलाओं को प्रतिमाह 1000 की पेंशन दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में इस योजना के तहत 35,78,111 लाभार्थी महिलाओं को 1062.15 करोड़ दिए गए थे।
महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पेंशन की राशि समय से पहले हस्तांतरित की गई है। निदेशक ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश की निवासी महिलाएं sspy-up.gov.in वेब पोर्टल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।