न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 06 Oct 2024 12:01 AM IST

UP: Rs 23 lakh embezzled in Hardoi's Gram Panchayat, recovery will be done from the then Pradhan

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विकास खंड टड़ियावां की ग्राम पंचायत शिवरी में 23 लाख रुपये से अधिक का गबन का मामला सामने आया है। जिला लेखा परीक्षा विभाग ने साल 2013-14 से 2016-17 तक खर्च राशि में से इस राशि के गबन की रिपोर्ट दी है। इसके लिए तत्कालीन प्रधान सहित पंचायत सचिवों से वसूली की संस्तुति की गई है।

Trending Videos

जिला लेखा परीक्षा विभाग की ओर से साल 2013-14 से 2016-17 में कराए गए काम, खरीदारी के अभिलेखों के परीक्षण में 23,06,933 रुपये शासकीय खातों से आहरित किए गए थे, लेकिन इन रुपयों का कोई हिसाब नहीं मिला है। ग्राम निधि खातों से बजट का तत्कालीन प्रधान रामलली के साथ ही पंचायत जितेंद्र वर्मा, विमलेश गुप्ता आदि ने भुगतान किया। भुगतान के संबंध में तत्कालीन प्रधान और पंचायत सचिव न तो कोई अभिलेख दिखा पाए और न ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत कर पाए। जिला लेखा परीक्षा विभाग की ओर से तत्कालीन प्रधान सहित पंचायत सचिवों से वसूली कराए जाने की रिपोर्ट दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने 23,06,933 रुपये की वसूली के लिए तत्कालीन और शिवरी की वर्तमान प्रधान रामलली सहित पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *