loader


संभल पुलिस जियो ट्रैकिंग के जरिए कांवड़ियों के जत्थों की निगरानी करेगी जो जत्थे संभल से रवाना हुए हैं उनके लौटने के दौरान उनकी पल-पल की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसका लाभ यह रहेगा कि कहीं कोई जत्था रुकता है तो पुलिस उसकी जानकारी तत्काल कर सकेगी।

कहीं कोई असुविधा जत्थों को लगती है तो पुलिस-प्रशासन की मदद पहुंचेगी। एएसपी (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में 200 से ज्यादा कैमरे लगे हैं। इन कैमरों का कंट्रोल रूम बना हुआ है।




Trending Videos

UP: Sambhal in highly sensitive category for Kanwar Yatra, eye on Kanwariyas through geo tracking

संभल पुलिस कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी करती हुई
– फोटो : संवाद


ऐसे में जत्थे ट्रैकिंग तकनीक से मौके की तस्वीर को कंट्रोल रूम में बैठकर देखा जा सकता है। एएसपी का दावा है कि यह तकनीक यूपी में पहली बार संभल में इस्तेमाल हो रही है। भविष्य में सभी त्योहारों में इसका उपयोग किया जाएगा। एएसपी का कहना है कि कांवड़ियों के जत्थे रवाना हो गए हैं।


UP: Sambhal in highly sensitive category for Kanwar Yatra, eye on Kanwariyas through geo tracking

संभल पुलिस कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी करती हुई
– फोटो : संवाद


वह रविवार की देर रात तक संभल की ओर लौटेंगे। सोमवार को जलाभिषेक होगा। इन जत्थों में जो जिम्मेदार लोग हैं उनके मोबाइल से लाइव लोकेशन पुलिस कंट्रोल रूम में स्क्रीन पर दिखाई देगी। जगह-जगह जो कैमरे लगे हैं। उनके माध्यम से जत्थों को ट्रैक किया जाएगा।


UP: Sambhal in highly sensitive category for Kanwar Yatra, eye on Kanwariyas through geo tracking

संभल पुलिस कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी करती हुई
– फोटो : संवाद


जत्थों की हर गतिविधि कैमरे पर रहेगी और इससे सुरक्षा भी चाकचौबंद रहेगी। बताया कि जिन जत्थों को पुलिस एस्कॉर्ट करेगी, और वह जत्थे काफी देर तक एक ही स्थान पर, या कोई संवेदनशील इलाके में ठहरा हुआ है तो उनकी गतिविधियों को संबंधित पुलिस टीम के माध्यम से अपडेट कराया जा सकेगा।


UP: Sambhal in highly sensitive category for Kanwar Yatra, eye on Kanwariyas through geo tracking

संभल पुलिस कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी करती हुई
– फोटो : संवाद


टीम को निर्देशित करके आगे बढ़वाएंगे। इन सभी गतिविधियों के लिए सत्यव्रत चौकी पर कंट्रोल रूप स्थापित है। वहीं से निगरानी की तैयारी की गई है। एएसपी ने बताया कि इस बार कंट्रोल रूम की संख्या भी बढ़ाई गई है। जिले में 11 कंट्रोल रूम बने हैं। इन पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *