loader


UP News In Hindi: बागपत के पलड़ा गांव की सानिया के शव का सोमवार को एसडीएम और सीओ की निगरानी में चिकित्सकों के पैनल ने दोबारा पोस्टमार्टम किया, जिसमें हाथों से गला और मुंह दबाकर हत्या करना सामने आया। 

उधर, सानिया का शव लेने परिवार का कोई सदस्य नहीं आया, जबकि पोस्टमार्टम के बाद गांव के लोग शव ले गए। छह आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी।

 




Trending Videos

UP Saniya Murder Case Shocking Revelation in Postmortem Report No Family Member Came to Claim Body

बागपत पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव
– फोटो : अमर उजाला


सानिया की हत्या कर कब्रिस्तान में दबा दिया था शव

पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल चली गई थी। उसकी तलाश में जुटे परिवार वालों ने दोनों को हिमाचल के ऊना जिले से पकड़कर पिटाई की और फिर नलकूप पर बंधक बनाकर पीटा गया। 23 जुलाई को परिवार वालों ने सानिया की हत्या कर शव कब्रिस्तान में दबा दिया था। 


UP Saniya Murder Case Shocking Revelation in Postmortem Report No Family Member Came to Claim Body

बागपत पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव
– फोटो : अमर उजाला


साथ ही ग्रामीणों को टीबी की बीमारी से मौत होने के बारे में बताया। एसपी से शिकायत होने के बाद दोघट पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो हत्या का पता चला। डीएम की अनुमति मिलने के बाद कब्रिस्तान में दबाए गए शव को निकालकर शनिवार को चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत होने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। 


UP Saniya Murder Case Shocking Revelation in Postmortem Report No Family Member Came to Claim Body

baghpat murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


गला और मुंह दबाकर की गई थी सानिया की हत्या

पुलिस की आपत्ति दर्ज कराने के बाद मेरठ से फोरेंसिक विशेषज्ञ और दो चिकित्सकों का पैनल गठित कर सोमवार को दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि सानिया की हत्या हाथों से गला और मुंह दबाकर की गई थी। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गई। मुकदमे में फरार आरोपियों की तलाशा में दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


UP Saniya Murder Case Shocking Revelation in Postmortem Report No Family Member Came to Claim Body

सानिया का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


ताऊ और चचेरे भाई ने सानिया को मार डाला

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में प्रेमी सागर के साथ हिमाचल में पकड़ी गई पलड़ा गांव की सानिया की हत्या उसके ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग आरोपी ने मुंह और गला दबाकर की थी। इसमें नाबालिग आरोपी ने पैर पकड़े और ताऊ, चचेरे भाई ने मुंह एवं गला दबाकर मार डाला। सानिया की जान बचाने के लिए उसकी मां-बाप खूब गिड़गिडाए लेकिन वह नहीं माने। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *