{“_id”:”68b48a8dd2f32f633502ac7a”,”slug”:”up-sanjay-nishad-met-cm-yogi-clarified-his-statements-had-warned-of-breaking-the-alliance-in-gorakhpur-2025-08-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: सीएम योगी से मिले संजय निषाद, अपने बयानों को लेकर दी सफाई; गोरखपुर में दी थी गठबंधन तोड़ने की चेतावनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Sanjay Nishad met CM Yogi: अपने बयानों को लेकर बीते दिनों चर्चाओं में आए संजय निषाद ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
डॉ. संजय निषाद व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। फाइल फोटो। – फोटो : amar ujala
विस्तार
भाजपा गठबंधन को लेकर दिए गए बयानों से उठे विवादों के बीच निषाद पार्टी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ उनके पुत्र अमित निषाद भी थे। सूत्रों का कहना है कि संजय निषाद ने अपने बयानों को लेकर मुख्यमंत्री को सफाई दी है। हालांकि निषाद ने इसको शिष्टाचार मुलाकात बताया है।
Trending Videos
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में निषाद पार्टी के अधिवेशन में ही संजय निषाद ने भाजपा गठबंधन पर निशाना साधा था। इसके बाद गोरखपुर में भी भाजपा को गठबंधन तोड़ने की चेतावनी तक दी थी। इसके बाद से वे लगातार गठबंधन विरोधी बयान देकर चर्चा में थे। वहीं, सूत्रों का कहना है कि संजय निषाद ने बयानों पर सफाई देने के साथ ही विभागीय और पार्टी से संबंधित कुछ मामलों को भी सीएम के सामने रखा है। मुख्यमंत्री ने उनके सभी मामलों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।