UP saved its face by defeating Manipur 5-1


loader

Trending Videos



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। 15वीं राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में मेजबान यूपी ने मणिपुर को 5-1 के अंतर से हराकर घरेलू हॉकी में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों को कुल 15 पेनाल्टी कार्नर मिले, लेकिन सिर्फ दो कार्नर ही गोल में तब्दील हो सके। यूपी की जीत दिलाने में झांसी के दो सगे भाइयों के गोल अहम साबित हुए। मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मंगलवार को तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों ही टीमों ने पहले 15 मिनट के हाफ में आक्रामक खेल दिखाया। दोनों टीमें बराबरी के साथ खेलीं। एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर निरंतर धावा बोलने के बावजूद दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं। दूसरे हाफ में झांसी के सौरभ आनंद ने 29वें मिनट पर बने बेहतरीन मूव से मिले पास पर शानदार गोल करके टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। छह मिनट बाद डी में गलत तरीके से रोकने से यूपी को मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को शारदानंद तिवारी ने गोल में तब्दील करके टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दो गोल से पिछड़ने के बाद मणिपुर ने हमला तेज किया। मणिपुर को मिले पेनाल्टी कार्नर की मदद से मोइरांगथेम धनंजय मीतेई ने गोल दागकर अंतर को घटाकर 2-1 कर दिया। तीसरे हॉफ में मणिपुर के खिलाड़ियों पर यूपी ने हावी होना शुरू किया। 48वें मिनट पर फील्ड गोल करके अतुल दीप ने टीम को 3-1 से आगे कर दिया। दो गोल की बढ़त मिलने के बाद यूपी की पकड़ मजबूत हो गई। 49वें मिनट पर झांसी के सौरभ आनंद एवं 60वें मिनट पर शिवम आनंद ने एक के बाद एक गोल किए। अंतिम सीटी बजने तक यूपी 5-1 से आगे रही। पूरे मैच के दौरान यूपी को 8 पेनाल्टी कार्नर मिले, जबकि मणिपुर के हिस्से 7 कार्नर आए। मैन ऑफ द मैच यूपी के अतुल दीप रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *