{“_id”:”6781375ec3b6ebff9c071909″,”slug”:”up-school-closed-dm-has-extended-holiday-for-classes-up-to-8th-standard-from-11th-to-14th-january-in-lucknow-2025-01-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP School Closed: आ गया डीएम का आदेश, अब इतने दिन के लिए बढ़ाई गई 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी; पढ़ें आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी की राजधानी लखनऊ में शीतलहर के अनुमान के मद्देनजर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 8वीं क्लास तक के विद्यार्थियों की भी 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी है। अभी तक यह आदेश सिर्फ बेसिक के स्कूलों में ही लागू था।
Trending Videos
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि 14 जनवरी तक शीतलहर की वजह से कक्षा आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल जरूरत के मुताबिक ऑनलाइन कक्षाएं चला सकेंगे। पहले इनकी छुट्टियां 11 जनवरी तक थीं। डीएम ने कहा कि 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है। वहां पर 14 जनवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं चलें।
यूनिफार्म पहनने की बाध्यता भी खत्म
ऐसी व्यवस्था न होने पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं चलाई जाएं। विद्यालय कक्षाओं में सर्दी से बचाव के हर संभव उपाय हीटर आदि की व्यवस्था करेंगे। किसी भी कारण में विद्यार्थियों को खुले में नहीं बैठाया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के यूनिफार्म पहनने की बाध्यता को भी खत्म किया जा रहा है।