
सर्दी की वजह से स्कूल बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 19 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने बुधवार शाम यह आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि यह आदेश जिले के सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। बता दें कि कड़ाके की ठंड के चलते पहले से ही स्कूलों में अवकाश चल रहा है। बुधवार को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती की छुट्टी रही। अब सर्दी के चलते 18 व 19 जनवरी को भी अवकाश रहेगा।
शीतलहर से कांपे लोग
तापमान में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बरेली में शीतलहर और कोहरे की वजह से अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरावट के बाद सामान्य से 11 डिग्री कम 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दृश्यता 15 से 50 मीटर रही। शीतलहर से लोग ठिठुरते रहे।