UP School Closed News Schools Winter Holidays Extended Due to Cold Shahjahanpur DM Orders

UP School Closed
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर में शीत लहर के चलते मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप की ओर से जारी आदेश के अनुसार कक्षा आठ तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। 

Trending Videos

कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं पूर्व की भांति सुबह दस से अपराह्न तीन बजे तक संचालित होंगी। इस दौरान विद्यालयों में ठंड से बचाव पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी। 

सीजन की सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात

सीजन की सबसे ठंडी शुक्रवार की रात रही। न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिन में तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बूंदाबांदी होने के आसार बन रहे हैं। 

न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना हैं। गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *