
Up School Closed News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”694b74986e068f7e040d06d5″,”slug”:”up-school-closed-holidays-announced-for-up-to-class-8th-due-to-cold-bsa-issues-orders-2025-12-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP School Closed: 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां… बीएसए ने जारी किए आदेश; जानें यहां कब खुलेंगे विद्यालय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Up School Closed News
– फोटो : अमर उजाला
यूपी के मेरठ जिले में बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सभी बोर्डों (सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड सहित) के स्कूलों की छुट्टियों में विस्तार किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आशा चौधरी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि अब 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को भी स्कूलों में पूर्ण अवकाश रहेगा।
इससे पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर तथा 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में पहले से ही छुट्टी घोषित थी। इसके अलावा 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण भी कोई कक्षा नहीं होगी। इस तरह अब स्कूल 29 दिसंबर से फिर से खुलेंगे।