UP: Second shift examination started, information about cheating found in Sultanpur; DIOS arrived hurriedly

परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


यूपी बोर्ड की परीक्षा पहले दिन सोमवार को सकुशल सम्पन्न हो गईं। पूरे प्रदेश में परीक्षा की निगरानी के लिए अलग-अलग जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए। पहले दिन दोनों ही पालियों ने हिंदी की परीक्षा सम्पन्न हुई।

Trending Videos

दूसरी पाली में परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि जो पढ़ा था वो ही आया। पेपर अच्छा हुआ है।

वहीं, कंट्रोल रूम में सुल्तानपुर के एक सेंटर में नकल की शिकायत मिली। मौके पर तत्काल ही जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजा गया। लखनऊ में बने सेंटर से प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्र जोड़े गए। 

लखनऊ के सेंटरों की हो रही निगरानी 

शहर के 127 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से देखरेख की जा रही है। परीक्षा केंद्रों की 14 सेक्टर में निगरानी हो रही है। एक कंम्प्यूटर पर 13 परीक्षा केंद्र ऑनलाइन हैं। हर केंद्र के लिए आवंटित कोड के अनुसार क्रमवार केंद्रों की स्थिति लाइव देखी जा रही। इस बार कक्ष निरीक्षकों के पहुंचने का समय भी कंट्रोल रूम से लाइव चेक किया गया है। आधा दर्जन केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को एक जगह परीक्षा कक्ष में खड़ा पाया गया। कंट्रोल रूम प्रभारी एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम ने परीक्षा कक्ष में मूवमेंट करने का निर्देश दिया। इस बार हर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के आगे और पीछे दो तरफ कैमरे से निगरानी की जा रही है। ऐसे में यदि कोई परीक्षार्थी इधर उधर मुड़कर भी देख रहा है तो कंट्रोल रूम से केंद्र व्यवस्थापकों को फटकार लगाई जा रही है। आज कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी विशाख जी ने कई केंद्रों की ऑनलाइन स्थिति को खुद परखा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *