विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों का लगातार अपमान हो रहा है। यह हद है कि ब्राह्मण राज्यमंत्री को अपनी ही सरकार में थाने में धरना देना पड़ रहा है। ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। बिजली मंत्री की भी कोई नहीं सुन रहा। भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल हो गई।

नेता प्रतिपक्ष पांडेय रविवार को शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने आए थे। वह युवजन सभा के नगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी के बसंत विहार नौबस्ता स्थित आवास पर भी गए। यहां उन्होंने ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नागरिकों से बात की। उनके स्वागत में शंखनाद करके सभी ने वर्ष 2027 में सपा सरकार बनने का आश्वासन दिया। पांडेय ने कहा कि कोई मंत्री काम नहीं कर रहा। सब अपनी गाड़ियों में घूम रहे हैं। इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपेई, अरविंद शुक्ला, मुकेश दीक्षित, अजय श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, पंकज मिश्रा, हिमांशु तिवारी, राजू शुक्ला आदि रहे।