UP: SP wants to completely capture the core votes of BSP, the party is making this strategy.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


 सपा अपने पीडीए फॉर्मूले के तहत बसपा के वोट बैंक पर भी नजर गढ़ाए हुए है। बूथ स्तर पर दलितों के बीच उसके नेता लगातार संपर्क कर रहे हैं, ताकि उन्हें सपा की नीति-रीति से वाकिफ कराया जा सके। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में यह काम और भी तेज कर दिया गया है।

Trending Videos

दलित जातियों में पैठ की कोशिश

सपा सूत्रों के मुताबिक बूथ स्तर पर दलित जातियों के मतदाताओं से मेल-जोल बढ़ाने की रणनीति पर अमल शुरू कर दिया गया है। उपचुनाव वाले 10 जिलों में जिस बूथ पर जो जाति ज्यादा है, उस जाति के प्रदेश पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भी वहां बैठकें कराई जा रही हैं। सपा बड़ी ही खामोशी से इस योजना पर काम कर रही है।

दिए गए निर्देश

सपा नेतृत्व ने स्थानीय इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि जिन बूथों पर पिछले दो चुनावों में कम वोट बढ़े हैं, वहां के जातीय समीकरणों का अध्ययन किया जाए और इसके आधार पर प्रदेश पदाधिकारियों की वहां ड्यूटी लगाने का अनुरोध सपा मुख्यालय पर भेजा जाए। इतना ही नहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रति ज्यादा आक्रामक रुख न रखने के लिए भी कहा गया है ताकि बसपा का आधार माने जाने वाले मतदाताओं की भी सहानुभूति हासिल की जा सके। सपा को उम्मीद है कि इस रणनीति पर चलकर उसे फिलहाल विधानसभा उपचुनाव और बाद में वर्ष 2027 के चुनाव में लाभ मिल सकता है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *