उत्तर प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क कानपुर में रमईपुर क्षेत्र में 131.69 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जा रहा है। यह पार्क विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए एक आकर्षक अवसर लेकर आया है। पार्क में यूनिफॉर्म शूज, स्पोर्ट्स शूज, कैजुअल शूज, मोकासिन्स, बैलेरिनास, सैंडल्स, पीवीसी शूज और फिनिश्ड लेदर उत्पादों का निर्माण होगा।यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर महेश्वरी ने कहा कि कानपुर में प्रस्तावित फुटवियर पार्क न केवल स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाएगा बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी देगा।
Trending Videos
