संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद का लखनऊ से कनेक्शन की चर्चा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने पड़ताल शुरू कर दी है। चर्चा है कि शाहीन के दादा-दादी लालबाग इलाके में कहीं रहते थे। ऐसे में उसका काफी पहले यहां आना हुआ था, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

दरअसल, फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से बीते 30 अक्तूबर को एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे डॉ. मुज्जमिल अहमद को गिरफ्तार किया गया। छानबीन में पता चला कि आरोपी ने फरीदाबाद में किराये के मकान में विस्फोटक छुपाया था। पूछताछ में आरोपी के कनेक्शन शाहीन से मिले। मुजम्मिल के पास मिली कार से एके-47 मिली। पड़ताल में सामने आया कि वह कार शाहीन की है। इसके बाद शाहीन को पकड़ा गया। शाहीन से पूछताछ में उसके लखनऊ कनेक्शन की चर्चा तेज हो गई है।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के मुताबिक, अब तक की शुरूआती छानबीन में शाहीन के लालबाग इलाके से कनेक्शन के सबूत नहीं मिले हैं। फिर भी गहनता से जांच की जा रही है। यदि आगे की जांच में कोई तथ्य सामने आता है तो जानकारी साझा की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियां अपने स्तर पर जांच कर रही हैं। शाहीन के कॉल रिकॉर्ड से भी उनका लखनऊ कनेक्शन की सत्यता खंगाली जा रही है।

उधर, दिल्ली में सोमवार शाम को हुए धमाके के बाद राजधानी में पुलिस हाई अलर्ट पर है। धमाके के बाद शहर के अलग अलग इलाकों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। चारबाग रेलवे स्टेशन, कैसरबाग बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर पुलिस संदिग्धों की तलाशी ली। पुलिस ने वाहनों को रोककर चेक किया। हाेटलों में भी ठहरे संदिग्धों से पूछताछ की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *