
यूपी टी20 लीग
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रदेश में पहली बार होने जा रही यूपी टी-20 लीग में झांसी के तीन खेलबांकुरे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। रानी की धरती में पले बढ़े तीनों क्रिकेटर कुनाल यादव, अक्षय सेन और राजीव चतुर्वेदी का मेरठ मारविक्स टीम में चयन हुआ है। यूपी टी-20 लीग 30 अगस्त से 16 सितंबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगी। टीम में चयनित होने की खबर जैसे ही तीनों खिलाड़ियों को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं झांसी में क्रिकेट को नई ऊंचाई देने वाले पूर्व रणजी खिलाड़ी अरविंद कपूर को कानपुर सुपर स्टार्स का निदेशक बनाया गया है।
यूपी रणजी टीम में प्रतिभा दिखा रहे कुनाल
मिशन कंपाउंड निवासी कुनाल यादव का मीडियम पेस बॉलर के तौर पर मेरठ मारविक्स टीम में चयन हुआ है। यूं तो कुनाल बचपन से ही क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन बीते पांच-छह साल से वे क्रिकेट मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। कुनाल अंडर-19 के साथ अंडर-23 सीके नायडू ट्राफी में खेल चुके हैं। मौजूदा समय में वे यूपी रणजी टीम में खेल रहे हैं और पहले ही मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। कुनाल के पिता संजय यादव भी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। कुनाल कहते हैं कि यूपी टी-20 लीग नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को नया मंच देगा।
पिता का अधूरा सपना पूरा कर रहे अक्षय
आवास विकास निवासी अक्षय सेन अपने पिता अरुण सेन का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेट मैदान में मेहनत कर रहे हैं। अक्षय बताते हैं कि उनके पिता को भी क्रिकेट खेलने का शौक था। उन्होंने यूपी कैंप करने के साथ कई बड़े मैच खेले, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा। अब वे जनरल स्टोर चलाते हैं। स्पिनर के तौर मेरठ मारविक्स टीम में शामिल किए गए अक्षय अब तक अंडर-19 और अंडर-23 खेलने के साथ ही रणजी कैंप कर चुके हैं। अक्षय रोज मैदान पर बॉलिंग का अभ्यास कर अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। अक्षय कहते हैं कि वे टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं।
खूब चलेगा राजीव का बल्ला
रेलवे कॉलोनी निवासी राजीव चतुर्वेदी को भी मेरठ मारविक्स टीम में जगह मिली है। राजीव पिछले पांच साल से क्रिकेट पिच पर अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं। अंडर-19, 23 खेलने के साथ रणजी कैंप कर चुके मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन राजीव का बल्ला यूपी टी-20 लीग में खूब चलेगा। राजीव के पिता राहुल चतुर्वेदी रेलवे में कार्यरत हैं। वे भी रेलवे की टीम से कई मैच खेल चुके हैं। साथ ही रणजी कैंप कर चुके हैं। राजीव बताते हैं कि यूपी टी-20 लीग में चयन होने से खुश हूं। अपने झांसी का नाम भारतीय टीम में शामिल हो, इसके लिए मेहनत कर रहा हूं।
प्रतिभाओं को नया मुकाम देगा यूपी टी-20 लीग: अरविंद कपूर
यूपी टी-20 लीग की टीम कानपुर सुपरस्टार्स के निदेशक बने झांसी के अरविंद कपूर ने बताया कि प्रदेश स्तर पर पहली बार हो रही लीग नए खिलाड़ियाें को नया मुकाम देगा। इसकी तैयारियां कई साल से चल रही थीं, लेकिन अब जाकर यह धरातल पर उतर आई है। लीग के लिए प्रदेश के हर क्षेत्र से खिलाड़ी लिए गए हैं। छोटे-छोटे जिलों के खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इससे प्रदेश में क्रिकेट का स्तर काफी अच्छा होगा। उन्होंने बताया कि हर टीम को 10-10 मैच खेलने हैं। खास बात यह है कि हर टीम को मैच में अंडर-19 और 23 वर्ग के खिलाड़ी को मैच जरूर खिलाना होगा।