UP Techie Mohit yadav Suicide Mohit preparing his wife for PCS Priya got job as teacher in Samastipur of Bihar

मोहित यादव और उनकी पत्नी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा के होटल में जान देने वाले इंजीनियर मोहित यादव आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। मोहित यादव के भाई टोनू ने बताया कि गुरुवार को पुणे जाने के दौरान भी भाभी की भइया से बहस हुई थी। भाभी भइया समेत पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देती थीं।

Trending Videos

जेल जाने की आशंका में ही भाई ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया कि मोहित की शादी 27 नवंबर 2023 में हुई थी। शादी के दो माह बाद तक भाभी घर पर बहुत अच्छे से रहीं। फिर उनके मायके वालों का हस्तक्षेप शुरू हो गया। इसके बाद भाभी पूरी तरह से बदल गईं। 

मायके में रहने के दौरान फरवरी में भाभी ने भइया मोहित के खिलाफ पुलिस से मारपीट की झूठी शिकायत की थी। मार्च में उनके पिता ने भी फर्जी तहरीर दी थी। 14 मार्च को भाई का साला घर आया था। उसने घर आकर भाई के साथ गाली-गलौज कर गोली मारने की धमकी दी थी। इस पर परिजन कानपुर देहात की कंचौसी चौकी में सूचना दी थी। पुलिस के आने पर साला भाग गया था।

पत्नी को पीसीएस की तैयारी करवा रहे थे मोहित

मोहित के छोटे भाई टोनू ने बताया कि भाभी पढ़ने में होशियार हैं। शादी के बाद दोनों वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे। इसके बाद भाभी ने अलग घर में रहने की इच्छा जताई, तो भाई ने पुराने घर से कुछ दूरी पर नया मकान कंचौसी में बनवा लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *