
मोहित यादव और उनकी पत्नी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6807127abccc8435d50e9c4e”,”slug”:”up-techie-mohit-yadav-suicide-mohit-preparing-his-wife-for-pcs-priya-got-job-as-teacher-in-samastipur-of-bihar-2025-04-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘PCS की तैयारी…बिहार में टीचर की नौकरी’, देवर ने भाभी को लेकर खोला राज; इंजीनियर सुसाइड केस में नया मोड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मोहित यादव और उनकी पत्नी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
इटावा के होटल में जान देने वाले इंजीनियर मोहित यादव आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। मोहित यादव के भाई टोनू ने बताया कि गुरुवार को पुणे जाने के दौरान भी भाभी की भइया से बहस हुई थी। भाभी भइया समेत पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देती थीं।
जेल जाने की आशंका में ही भाई ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया कि मोहित की शादी 27 नवंबर 2023 में हुई थी। शादी के दो माह बाद तक भाभी घर पर बहुत अच्छे से रहीं। फिर उनके मायके वालों का हस्तक्षेप शुरू हो गया। इसके बाद भाभी पूरी तरह से बदल गईं।
मायके में रहने के दौरान फरवरी में भाभी ने भइया मोहित के खिलाफ पुलिस से मारपीट की झूठी शिकायत की थी। मार्च में उनके पिता ने भी फर्जी तहरीर दी थी। 14 मार्च को भाई का साला घर आया था। उसने घर आकर भाई के साथ गाली-गलौज कर गोली मारने की धमकी दी थी। इस पर परिजन कानपुर देहात की कंचौसी चौकी में सूचना दी थी। पुलिस के आने पर साला भाग गया था।
पत्नी को पीसीएस की तैयारी करवा रहे थे मोहित
मोहित के छोटे भाई टोनू ने बताया कि भाभी पढ़ने में होशियार हैं। शादी के बाद दोनों वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे। इसके बाद भाभी ने अलग घर में रहने की इच्छा जताई, तो भाई ने पुराने घर से कुछ दूरी पर नया मकान कंचौसी में बनवा लिया।