अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Mon, 18 Aug 2025 10:54 PM IST

एटीएस ईदुल इस्लाम को एक माह से महाराष्ट्र में तलाश रही थी। वह कानूनी शिकंजा कसने के बाद फरार हो गया था। वह आरएसएस से जुड़े संस्थान का खुद को महासचिव बताता था।


UP: The address of Changur's close aide Eidul Islam turned out to be fake

छांगुर उर्फ जमालुद्दीन
– फोटो : ANI



विस्तार


अवैध धर्मांतरण के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के साथी नागपुर निवासी ईदुल इस्लाम का पता-ठिकाना फर्जी मिला है। उसकी तलाश में एटीएस बीते एक माह से महाराष्ट्र में खाक छान रही है। छांगुर पर कानूनी शिकंजा कसने और मुकदमे में नामजद होने के बाद से ईदुल फरार चल रहा है। हालांकि इससे पहले उसने कई बार बलरामपुर और लखनऊ आकर पुलिस अधिकारियों पर दबाव डालने की कोशिश भी की थी।

loader

Trending Videos

बलरामपुर से संचालित अवैध धर्मांतरण सिंडीकेट की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक ईदुल आरएसएस से जुड़े जिस भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ का खुद को अवध प्रांत का महासचिव बताता था, जांच में वह संस्था भी फर्जी पाई गई है। ईदुल इसी संस्था का नागपुर कनेक्शन बताकर अफसरों पर रौब गांठने का प्रयास करता था।

ये भी पढ़ें – डिप्टी सीएम केशव व ब्रजेश पाठक की 45 मिनट लंबी मुलाकात, अटकलें और चर्चाएं तेज



ये भी पढ़ें – डीजीपी को सौंपी गई फतेहपुर के विवादित मकबरे पर उपद्रव की रिपोर्ट, दोषियों पर होगी कार्रवाई

जांच में सामने आया है कि छांगुर को ईदुल ने भी कई बार फंडिंग की थी। उसने की पुणे में 16 करोड़ रुपये की जमीन का सौदा किया था, जिसे नवीन रोहरा और छांगुर आदि खरीदने वाले थे। अब उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *